Vrindavan Kumbh Mela (वृन्दावन कुंभ मेला)
वृंदावन कुंभ मेले में आस्था के विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं। कहीं पंडालों में भजन-कीर्तन होते हैं, तो कहीं अखाड़ों के साधु धुंए में बैठे होते हैं। चाहे वे कितना भी बुला लें, साधना करने वाले ये साधु बुरा नहीं मानते। साधना समाप्त होने के बाद ही वह अपने आसन से उठता है। साधना इतनी कठिन भी है कि दर्शक भी चकित हो जाता है।
visit us - https://www.brijdarshan.com/
contact us - 8506800111
Comments
Post a Comment